Yashasvi Jaiswal Story: राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जयसवाल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ महज 13 गेंदों पर पचास रन बनाकर काफी सुर्खियां बटोरी, लेकिन इस खिलाड़ी के बारे में कई बातें सुनने को मिलती हैं. यशस्वी जयसवाल के बारे में कहा जाता है कि वह पहले पानी पूरी बेचने का काम करते थे, लेकिन बाद में किस्मत ने साथ दिया तो क्रिकेटर बन गए, लेकिन इन बातों में कितनी सच्चाई है? अब यशस्वी जयसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि यशस्वी जयसवाल के पानी पूरी बेचने की बातों में सच्चाई नहीं है.
क्या सच में पानी पूरी बेचते थे यशस्वी जयसवाल?
यशस्वी जयसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने कहा कि यशस्वी जयसवाल के पानी पूरी बेचने की बातें पूरी तरह से अफवाह है. इन बातों का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है. साथ ही उन्होंने उस पल को याद किया, जब वह पहली बार यशस्वी जयसवाल से मिले थे. ज्वाला सिंह ने कहा कि पहली बार यशस्वी जयसवाल को नेट्स में देखने के बाद मैंने अपने दोस्त से कहा कि यह लड़का काफी छोटा है. हालांकि, इसके बाद मैंने उसे अपने पास बुलाया. उन्होंने मेरे से कहा कि मेरा नाम यशस्वी जयसवाल है. उस वक्त यशस्वी जयसवाल की उम्र तकरीबन 13 साल रही होगी. इसके अलावा मैंने यशस्वी जयसवाल से पते और फैमली के बारे में पूछा.
उत्तर प्रदेश के भदोही में बीता यशस्वी जयसवाल का बचपन
यशस्वी जयसवाल का बचपन उत्तर प्रदेश के भदोही में बीता. भदोही वाराणसी से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर है. यशस्वी जयसवाल के लगातार कहने के बाद माता-पिता मुंबई में बस गए. दरअसल, इसके पीछे यशस्वी जयसवाल की सोछ थी कि उन्हें बेहतर मौके मिले, ताकि वह अपने क्रिकेट स्किल्स को नई ऊचांइयों पर पहुंचा सके. मुंबई आने के बाद वह आजाद मैदान के पास टेंट में रहने लगे. इसके बाग यशस्वी जयसवाल पर ज्वाला सिंह की नजर गई. दरअसल, यशस्वी जयसवाल के कोच ज्वाला सिंह खुद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से मुंबई में बसे थे. इस दौरान उन्होंने कई तरह के उतार-चढ़ाव देखे थे.
ये भी पढ़ें-
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने यशस्वी जायसवाल पर दिया बड़ा बयान, कहा- WTC फाइनल में केएल राहुल की जगह