Rohit Sharma Surya Kumar Yadav Shooting Video Viral On Social Media IPL 2023 Mumbai Indians


IPL 2023, Mumbai Indians, MI, Rohit Sharma: आईपीएल 2023 का 57वां मुकाबला शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले MI के कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में हिटमैन के साथ मुंबई के ही स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी नजर आ रहे हैं. रोहित ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यह वीडियो किसी एड शूट के दौरान का है.

दोनों को आ रही हंसी

46 सेकंड के इस वीडियो में पहले सूर्यकुमार यादव मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी गाने पर डांस करते नजर आते हैं. विज्ञापन की शूटिंग में दोनों ही क्रिकेटर्स को बुजुर्ग दिखाया गया है. वीडियो में हिटमैन और सूर्या के बीच अलग ही बॉन्ड देखने को मिल रहा है. दोनों ही खिलाड़ियों ने कुर्ता-पैजामा पहन रखा है. स्काई जहां बेंत के सहारे चल रहे हैं तो रोहित शॉल ओड़े दिख रहे हैं. दोनों ही एक दूसरे को देखकर काफी हंस रहे हैं.

 


खामोश है रोहित का बल्ला

आईपीएल 2023 में मुंबई ने अब तक 11 मैच खेले हैं और 6 में जीत प्राप्त की है. 12 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस सीजन खामोश रहा है. उन्होंने अब तक 11 मैच की 10 पारियों में 18.40 की औसत और 126.89 के स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं. इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. दूसरी ओर शुरुआती मुकाबलों में फेल रहने के बाद सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने 11 मैच की 11 पारियों में अब तक 34.18 की औसत और 186.13 के स्ट्राइक रेट से 376 रन बनाए हैं. वह 16वें सीजन में अब तक 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. 

ये भी पढ़ें:

World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होगी भिड़ंत, पहले मैच में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से

IPL 2023: 15 मई को लैवेंडर कलर की जर्सी में मैदान पर उतरेगी गुजरात टाइटंस, वजह जानकर आपको भी होगी खुशी




Leave a Comment