RR Vs RCB Glenn Maxwell Got 4 Lakh Prize Money After Royal Challengers Bangalore Win IPL 2023


RR vs RCB, IPL 2023, Glenn Maxwell: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को आईपीएल 2023 का 60वां मुकाबला खेला गया. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए इस मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 10.3 ओवर में 59 रन पर सिमट गई. आरसीबी ने 112 रन से इस मुकाबले को अपने नाम किया. वेन पॉर्नेल जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 3 ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

मैक्सवेल ने लगाया अर्धशतक

आरसीबी की ओर से कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 44 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी अर्धशतक लगाया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 33 गेंदों पर 54 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जड़े. मैच के बाद मैक्सवेल को कई अवॉर्ड मिले. मैक्सवेल पर पैसों की बारिश हुई और उन्हें रविवार को 4 लाख रुपये प्राइस मनी के रूप में मिले. 

 

ये चार अवॉर्ड मिले

मैक्सवेल को RuPay On-The-Go 4s अवॉर्ड, ड्रीम इलेविन गेम चेंजर ऑफ द मैच अवॉर्ड, Visit Saudi Beyond the Boundaries Longest 6 और Upstox Most Valuable Asset of the match अवॉर्ड मिला. सभी अवॉर्ड की प्राइस मनी 1 लाख रुपये थी, ऐसे में मुकाबले के बाद मैक्सवेल को कुल 4 लाख रुपये प्राइस मनी के तौर पर मिले. आईपीएल 2023 में मैक्सवेल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंन अब तक 12 मैच की 12 पारियों में 34.91 की औसत और 182.85 के स्ट्राइक रेट से 384 रन बनाए हैं. मौजूदा सीजन में वह 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें: 

IPL 2023: कैसे एबी डिविलियर्स के एक शब्द ने बदल दी युजवेंद्र चहल की जिंदगी, स्पिनर ने किया खुलासा

RR vs RCB: चार खिलाड़ी जीरो पर और पूरी टीम 59 रन बनाकर हुई ढेर, राजस्थान की शर्मनाक हार में बने ये रिकॉर्ड




Leave a Comment