RR vs SRH Score Live Updates: Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad IPL 2023 Live streaming ball by ball commentary


RR vs SRH, IPL 2023: IPL में आज (7 मई) के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह 18वां मुकाबला होगा. इससे पहले हुए 17 मैचों में दोनों टीमों के हिस्से लगभग बराबरी से जीत-हार आई हैं. राजस्थान ने 9 मुकाबले जीते हैं और हैदराबाद ने 8 मुकाबलों में बाजी मारी है. दोनों ही टीमों का हालिया प्रदर्शन भी एक जैसा नजर आ रहा है. यह टीमें इस सीजन के अपने-अपने पिछले 5 में से 4-4 मुकाबले गंवा चुकी है. ऐसे में आज के मैच में इन टीमों के बीच बराबरी की टक्कर नजर आने वाली है.

राजस्थान रॉयल्स: ताकत और कमजोरी

राजस्थान रॉयल्स की टीम बहुत संतुलित है. टीम में 9वें क्रम तक अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं और सभी बल्लेबाज इस सीजन में अपना जलवा भी दिखा चुके हैं. इस टीम की गेंदबाजी में भी बड़े नाम शामिल हैं. तेज गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने अपना काम बखूबी किया है, वहीं स्पिन तिकड़ी चहल, अश्विन और जम्पा भी प्रभावी रहे हैं. इन सब के बीच पिछले 5 मैचों में इस टीम ने अपनी जीत का मोमेंटम पूरी तरह खो दिया है. इसकी वजह लापरवाही है या ओवर कॉन्फिडेंस, यह तो बताना मुश्किल है लेकिन इन पिछले 5 मैचों में राजस्थान टीम के हर विभाग में कमियां नजर आई हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद: ताकत और कमजोरी

सनराइजर्स हैदराबाद में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बड़े-बड़े नाम हैं लेकिन इस टीम के प्रदर्शन में अनियमितताएं हैं. मयंक अग्रवाल से लेकर एडन मारक्रम तक, लगभग हर बल्लेबाज इक्का-दुक्का मैचों में ही चल पाया है. यहां केवल हेनरिक क्लासेन हर मैच में अच्ची पारियां खेल रहे हैं. गेंदबाजी में भी यही हाल है. मयंक मार्कंडे को छोड़कर ज्यादातर गेंदबाज इक्का-दुक्का मैचों में ही प्रभाव छोड़ पाए हैं. सनराइजर्स के पास एक मजबूत टीम है, अगर 4-5 खिलाड़ी भी बेहतर कर जाते हैं तो मैच सनराइजर्स के खाते में जा सकता है.

किसका पलड़ा है भारी?

राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा इस मुकाबले में थोड़ा भारी नजर आ रहा है. यह टीम काफी शक्तिशाली है और पिछले कुछ मैचों के खराब प्रदर्शन को दरकिनार कर आज के मैच में वापसी कर सकती है. इस सीजन में राजस्थान के ज्यादातर खिलाड़ियों ने खुद को साबित भी किया है. फिर इस टीम में SRH के मुकाबले ज्यादा जोश, जज्बा और आत्मिविश्वास भी दिखाई देता है.


Leave a Comment