See Ya Smudge Steve Smith And Jonny Bairstow Get Into War Of Words In Headingley Test Watch Video


Jonny Bairstow And Steve Smith Heated Conversation, Headingley Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही एशेज 2023 का रोमांच इस समय सभी क्रिकेट फैंस के बीच में देखने को मिल रहा है. लॉर्ड्स टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो के विवादित रन आउट के बाद दोनों टीमों के बीच तीसरे टेस्ट में अलग ही जुबानी जंग मैदान पर देखने को मिल रही है. हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में स्टीव स्मिथ और जॉनी बेयरस्टो के बीच में तीखी बहस देखने को मिली.

अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेल रहे थे स्टीव स्मिथ मुकाबले की दोनों पारियों में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. पहली पारी में सिर्फ 22 रन बनाकर पवेलियन लौटने के बाद स्मिथ दूसरी पारी में 2 रन के निजी स्कोर पर मोईन अली का शिकार बने. आउट होने के बाद जैसे ही स्मिथ पवेलियन की तरफ जाने लगे तो बेयरस्टो ने उनसे कुछ कहा, जिसके बाद दोनों के बीच बहस देखने को मिली.

मोईन अली की गेंद पर गलत शॉट खेलकर अपना विकेट देने वाले स्मिथ जब पवेलियन की तरफ जाने के लिए मुड़े तो जॉनी बेयरस्टो ने उनसे कहा कि फिर मिलते हैं स्मज. इतना सुनते ही स्मिथ तुरंत पीछे मुड़े और कहा हे. क्या बोला तुमने? इसपर बेयरस्टो ने जवाब देते कहा कि मैने कहा चियर करो फिर मिलते हैं. इसके बाद स्मिथ सीधे पवेलियन की तरफ चले गए. बता दें कि इंग्लिश में स्मज का मतलब किसी चीज को छूकर गंदा करना या धब्बा लगाना होता है.

मैच पहुंचा रोमांचक मोड़ पर

दूसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ तो ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना चुकी थी. उनकी बढ़त 142 रनों तक पहुंच चुकी थी. ऐसे में मेजबान इंग्लैंड की कोशिश तीसरे दिन उनकी पारी को जल्द से जल्द खत्म करने पर होगी ताकि चौथी पारी में अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा ना करना पड़े. ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श बल्लेबाजी कर रहे हैं.

 

यह भी पढ़ें…

Ashes 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ बेहद शर्मनाक है डेविड वार्नर का रिकार्ड, आंकड़े कर रहे तस्दीक




Leave a Comment