Sourav Ganguly Reaction On Virat Kohli And IND Vs AUS WTC Final Latest Sports News | WTC Final: विराट कोहली पर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कहा


Sourav Ganguly On Virat Kohli: जब विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ी थी, तो उस वक्त सौरव गांगुली के साथ विवाद की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल, विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के पीछे सौरव गांगुली को जिम्मेदार बताया गया. सोशल मीडिया पर कथित विराट कोहली और सौरव गांगुली विवाद ने कई अफवाहों को हवा दी, लेकिन अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है.

विराट कोहली के लिए सौरव गांगुली ने क्या कहा?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने है. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान कमेंटेटर से बात करते हुए सौरव गांगुली ने विराट कोहली पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली का टेस्ट रिकार्ड शानदार है. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में आंकड़े बताते हैं कि विराट कोहली कितने बड़े खिलाड़ी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली ऐसे खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं, जिन्हें दबाव पसंद है, विराट कोहली दबाव के वक्त निखर जाते हैं, इस दौरान विराट कोहली का बेस्ट सामने आता है.

विराट कोहली ने पहली पारी में किया निराश

हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली पारी में विराट कोहली ने निराश किया. दरअसल, विराट कोहली 31 गेंदों पर 14 रन बनाकर चलते बने. विराट कोहली को तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया. वहीं, इस मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम 76 रनों पर 3 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने 285 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल से निकाल लिया. ट्रेविस हेड 174 गेंदों पर 163 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि स्टीव स्मिथ ने 268 गेंदों पर 121 रनों की शानदार पारी खेली.

ये भी पढ़ें-

WTC Final: सस्ते में पवैलियन लौटे रोहित शर्मा, जानिए टीम इंडिया के कप्तान के विदेशी सरजमीं पर आंकड़े




Leave a Comment