Sunil Gavaskar Said The West Indies Tour Was The Ideal Opportunity For The Selectors To Look At Young Cricketers | IND Vs WI: सुनील गावस्कर ने साधा टीम चयन पर निशाना, कहा


Sunil Gavaskar On Indian Team Selection: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का एलान होने के बाद से चयनकर्ताओं को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को अब लगभग 1 महीने का आराम मिला है. टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने अब विंडीज दौरे के लिए चुनी गई टीम को लेकर चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है.

इस दौरे के लिए टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को जहां बाहर का रास्ता दिखाया गया है. वहीं मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. टेस्ट टीम में नए खिलाड़ी के तौर पर मुकेश कुमार को शामिल किया गया है. वहीं इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा सहित कई सीनियर खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे.

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक स्पोर्ट्स बेवसाइट को दिए अपने बयान में कहा कि वेस्टइंडीज के दौरे पर चयनकर्ताओं के पास युवा खिलाड़ियों को मौका देने का एक अच्छा मौका था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हम चूक गए. अब अगला बड़ा इवेंट वनडे वर्ल्ड कप है. इसलिए मैं चाहता हूं कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट से कुछ समय के लिए बिल्कुल आराम दे देना चाहिए. जिनका वनडे वर्ल्ड कप में खेलना तय है. वे लगातार खेल रहे हैं और ऐसे में उन्हें ब्रेक मुश्किल से मिलता है.

युवा खिलाड़ियों को मौका देने से भारतीय क्रिकेट को फायदा होता

सुनील गावस्कर ने अपने बयान में आगे कहा कि अगर इस दौरे के लिए घोषित टेस्ट टीम में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया होता और युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जाता तो इससे भारतीय क्रिकेट का ही फायदा होता. लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके. मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं ने एक शानदार मौका गंवा दिया.

यह भी पढ़ें…

2023 ODI वर्ल्ड कप के बाद किसे मिलनी चाहिए टीम इंडिया की कप्तानी? रवि शास्त्री ने बताई अपनी पसंद


Leave a Comment