Tamim Iqbal Emotional During Press Conference For Retirement International Cricket Bangladesh


Tamim Iqbal Retirement Press Conference: बांग्लादेश की वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने विश्व कप 2023 से ठीक पहले यह फैसला लेकर बांग्लादेश के फैंस को बड़ा झटका दिया. तमीम ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में मिली हार के बाद यह फैसला किया. तमीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह खबर दी. वे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इतना इमोशनल हो गए कि रोने से खुद को नहीं रोक पाए. 

तमीम ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संन्यास का ऐलान किया. वे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान काफी इमोशनल हो गए और रोने लगे. तमीम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. क्रिकबज के मुताबिक तमीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”यह अचानक लिया गया फैसला नहीं है. मैं इसको लेकर परिवार से बात कर रहा था. मैं पिता के सपने को पूरा करने के लिए खेल रहा था. मेरे पास ज्यादा कुछ कहने के लिए नहीं है. मैं एक बात जरूर कहना चाहूंगा कि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है. हो सकता है मैं पर्याप्त अच्छा नहीं रहा, लेकिन हमेशा 100 प्रतिशत दिया है.”

तमीम बांग्लादेश के बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. वे टीम के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. तमीम ने अब तक खेली 239 वनडे पारियों में 8313 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 56 अर्धशतक लगाए. तमीम का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 158 रन रहा है. इस मामले में मुशफिकुर रहीम दूसरे नंबर पर हैं. रहीम ने 7188 वनडे रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें : MS Dhoni Birthday: धोनी के जन्मदिन से पहले फैंस ने की जश्न की तैयारी, हैदराबाद में लगा 52 फीट लंबा कटआउट




Leave a Comment