Travis Head To Play Aggressive Cricket Against India WTC Final 2023


WTC Final 2023: भारत के खिलाफ 7 जून से खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने खतरनाक अंदाज में खेलने के संकेत दिए हैं. हेड उसी अंदाज में बल्लेबाजी करना चाहते हैं जिस तरह से बीते एक साल में बेन स्टोक्स और मैकुलम की अगुवाई में इंग्लैंड के बल्लेबाज खेले हैं. हेड को इंग्लैंड के खेलने का तरीका रास आया है और काफी हद तक बीते दो साल से वो सबसे लंबे फॉर्मेट में इस तरह से बल्लेबाजी कर भी रहे हैं.

हेड ने इंग्लैंड के खेलने के आइडिया पर बात करते हुए कहा, ”नया और फ्रेश तरीका है खेलने का. मुझे बेहद पसंद आ रहा है. इस तरह से खेलना रोमांचक है. यह बिल्कुल नया है. वो एक स्टाइल के साथ हैं. स्टोक्स और मैकुलम ने इस स्टाइल को सच साबित करके दिखाया है.”

हेड तेज अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई अहम मैचों में जीत दिला चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एशेज सीरीज में हेड ने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज में 4-0 से मात दी. दिसंबर 2021 से हेड टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

निर्णायक भूमिका निभाते हैं हेड

हेड का कहना है कि वो बॉल और रन के रेश्यो के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं. हेड ने कहा, ”मेरे लिए स्थिति कैसी है इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. मैं चाहे 180 रन पर बल्लेबाजी कर रहा हूं या फिर 80 रन पर मैं एक ही अंदाज में खेलने की कोशिश करता हूं. बाकी खिलाड़ियों के लिए यह अलग हो सकता है. लाबुशेन के खेलने का तरीका अलग है.”

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ डब्लूटीसी फाइनल के लिए कमर कस चुकी है. फरवरी-मार्च में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हेड को पहले मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था. हालांकि बाद में बतौर ओपनर हेड को टीम में जगह मिली और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतर बल्लेबाज साबित हुए. 


Leave a Comment