UP Nikay Chunav Result 2023: मतगणना केंद्र पर बेहोश होकर गिर गईं आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ममता अग्रवाल – UP Nikay Election result aam aadmi party candidate mamta agarwal faint heat Bijnor uttar pradesh lclar


उत्तर प्रदेश के बिजनौर नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ममता अग्रवाल मतगणना स्थल पर वोटों की काउंटिंग के दौरान बेहोश हो गई. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और उन्हें तुरंत ही एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.  

ममता अग्रवाल सुबह 7 बजे अपने मतगणना में शामिल होने आई थी और तभी से लगातार टेबल पर खड़ी हुई थी. अधिक भीड़ और गर्मी के चलते उन्हें चक्कर आ गया और वो खड़े-खड़े नीचे गिग गईं इसके बाद उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया. उनकी तबियत पहले से ठीक बताई जा रही है. जज्द ही उन्हें अस्पताल से  छुट्टी मिल जाएगी. 

बेहोश होकर गिरीं ममता अग्रवाल

बताया गया कि गर्मी के कारण ममता अग्रवाल बेहोश हुई थी. बता दें, अबतक निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. उत्तर प्रदेश के कुल 14,684 नगर निकाय के पदों पर दो चरण में चुनाव हुए. 

निकाय चुनाव में बीजेपी का जलवा 

वहीं, यूपी निकाय चुनाव में सीएस योगी आदित्यनाथ का जलवा बना हुआ है. नगर निगम मेयर पार्षद से लेकर नगर पालिका और नगर पंचायत तक बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है. 

Leave a Comment