Virat Kohli Giving Autographs To Young Talents Video Goes Viral IND Vs WI Latest Sports News


Virat Kohli, IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों टीमें डोमिनिका में आमने-सामने होगी. वहीं, भारत और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी डोमिनिका पहुंच चुके हैं. इससे पहले टीम इंडिया का कैंप बारबाडोस में था. भारतीय टीम के खिलाड़ी बारबाडोस से डोमिनिका पहुंचे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विराट कोहली नजर आ रहे हैं. यह वायरल वीडियो डोमिनाक का है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विराट कोहली का वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विराट कोहली युवाओं का ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं. वहीं, विराट कोहली के ऑटोग्राफ के लिए युवा में खासा जोश देखा जा रहा है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया रहे हैं.

डोमिनिका में आमने-सामने होगी दोनों टीमें…

बताते चलें कि वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों के अलावा वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला जाएगा. दोनों टीमें 12 जुलाई से आमने-सामने होगी. जबकि भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से त्रिनाडाड के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. गौरतलब है कि भारत-वेस्टइंडीज सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल का हिस्सा है. पिछले दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें-

IND vs WI: टीम इंडिया के गेंदबाज का बयान, कहा- हम सब जानते हैं कि ऋषभ पंत कितने टैलेंटेट हैं, लेकिन…

Suzie Bates Record: न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के नाम दर्ज हुआ अनूठा रिकॉर्ड, 10 देशों में अर्धशतक जड़ने वाली पहली महिला खिलाड़ी




Leave a Comment