Virat Kohli On Captaincy: विराट कोहली लंबे वक्त तक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी. जबकि वह भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान साल 2022 के साउथ अफ्रीकी दौरे तक बने रहे. बहरहाल, अब उन्होंने अपनी कप्तानी पर खुलकर बात की. विराट कोहली ने कहा कि मुझे इस बात को स्वीकार करने में कोई संकोच नहीं है कि मैंने कप्तानी के दौरान कप्तान के तौर पर कई गलतियां की, लेकिन एक बात साफ करना चाहूंगा कि मैंने कप्तान के तौर पर अपने निजी स्वार्थ के लिए कुछ नहीं किया. मैंने हमेशा टीम हित को सर्वोपरी रखते हुए फैसला लिया.
‘अगर मेरे फैसले गलत साबित हुए तो…’
विराट कोहली ने कहा कि कप्तान बनने के बाद पहले दिन से आखिरी दिन तक मैंने टीम हित को सबसे उपर रखकर फैसला लिया. इस दौरान निजी स्वार्थ को कभी आड़े नहीं आने दिया. मेरा बस एक मकसद था… टीम को आगे ले जाना. मेरे लिए गए फैसले चाहे सही हो, या फिर गलत… मैं हमेशा स्वीकार करने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि अगर मेरे फैसले गलत साबित हुए तो मैं स्वीकार करने के लिए तैयार हूं, मुझे इससे परहेज नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश गलत हो सकती है, लेकिन मेरी नीयत कभी खराब नहीं थी. मैंने हमेशा सर्वश्रेष्ठ फैसले लेने की कोशिश की.
‘कभी निजी स्वार्थ या शख्स को आड़े नहीं आने दिया, लेकिन…’
विराट कोहली ने कहा कि आप गलतियां करते हैं, लेकिन गलतियों से सीखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि कप्तान होने के नाते मैंने फैसले हमेशा टीम को सर्वोपरी रखकर लिया. इस दौरान कभी निजी स्वार्थ या शख्स को आड़े नहीं आने दिया, लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं कि मेरे कई फैसले गलत साबित हुए. मैं समझता हूं कि गलतियों से आप काफी कुछ सीखते हैं. आप अपनी गलतियों से सीखकर पहले से बेहतर इंसान बनते हैं. गौरतलब है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन आईसीसी टूर्नामेंट में निराशाजनक रहा. खासकर, नॉकआउट मैचों में फैंस को निराश किया. इस कारण विराट कोहली कप्तान के तौर पर लगातार आलोचकों के निशाने पर रहे.
ये भी पढ़ें-
SRH vs LSG: हैदराबाद ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन में क्या हुआ बदलाव