Virat Kohli Speaks About Tags Of Prince In King Before WTC Final 2023


WTC Final 2023: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल के मैदान पर लगातार दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा बनने जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से पहले फैंस की नज़रें विराट कोहली पर हैं. विराट कोहली ने ना सिर्फ फाइनल मैच से पहले चुप्पी तोड़ी है बल्कि आईपीएल 16 में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल को लेकर भी बात की है. विराट कोहली का कहना है कि वो शुभमन गिल को हमेशा गाइड करते रहेंगे.

आईपीएल में शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली ने भी शानदार बल्लेबाजी की. आरसीबी और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ियों ने शतक जड़े थे. इस मैच के बाद यह अनुमान लगाया गया कि विराट कोहली की विरासत को शुभमन गिल ही आगे बढ़ाएंगे. इसके साथ ही शुभमन गिल को प्रिंस का टैग भी मिला. विराट कोहली को पहले से ही किंग का टैग दिया जाता रहा है.

विराट कोहली ने टैग्स को लेकर कहा, ”किंग और प्रिंस जैसे टैग फैंस के लिए बहुत बड़ी बात हैं. लेकिन एक सीनियर खिलाड़ी इस तरह से नहीं देखता है. एक सीनियर खिलाड़ी का काम युवा खिलाड़ी को गाइड करना होता है. सीनियर खिलाड़ी को युवा खिलाड़ी की मदद करनी होती है और अनुभव शेयर करते हुए बताना होता है कि उसे अपने कैरियर में किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा.”

विराट और गिल के बीच थी टक्कर

विराट कोहली ने गिल को बेहतरीन खिलाड़ी बताया है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने कहा, ”गिल शानदार खिलाड़ी है. मुझे उम्मीद है टेस्ट क्रिकेट में भी शुभमन गिल का शानदार खेल जारी रहेगा. गिल मुझसे काफी बात करता है. गिल के पास इस उम्र में शानदार स्किल्स हैं. मुझे उम्मीद है गिल का अच्छा खेल भारतीय क्रिकेट के लिए फायदेमंद साबित होगा.”

बता दें कि विराट कोहली और शुभमन गिल आईपीएल 16 में ऑरेंज कैप के दावेदारों में शामिल थे. हालांकि गिल को विराट कोहली से ज्यादा मैच खेलने का मौका मिला और वो ऑरेंज कैप अपने पास रखने में कामयाब हुए.


Leave a Comment