WTC Final 2023 Ajinkya Rahane Survives As Pat Cummins Bowls A No-ball And Then Injured His Finger India Va Australia


WTC Final 2023, India vs Australia: भारतीय टेस्ट टीम में लगभग 18-19 महीने के बाद वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे की किस्मत भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में साथ देती हुई नजर आई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में WTC के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में रहाणे जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो पैट कमिंस की एक गेंद पर अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था. लेकिन रहाणे की किस्मत ने उनका साथ दिया और वह नॉटऑउट रहे.

भारतीय टीम की पहली पारी के 22वें ओवर के दौरान कंगारू कप्तान पैट कमिंस की एक गेंद पर रहाणे खेलने से चूक गए. इसी बीच गेंद सीधे जाकर पैड से लगी और अंपायर ने तुरंत अपनी उंगली खड़ी करते हुए रहाणे को आउट दे दिया. रहाणे ने भी जडेजा से बात करने के बाद DRS लेने का फैसला किया.

तीसरे अंपायर ने जैसे ही इस फैसले को परखना शुरू किया तो पैट कमिंस का पैर गेंद फेंकते समय लाइन से आगे निकला. इसके बाद अंपायर ने अलग-अलग एंगल से देखते हुए इसे नो-बॉल करार दे दिया. इससे बॉल ट्रैंकिंग भी नहीं देखी गई और रहाणे खुद को किस्मत के सहारे बचाने में पूरी तरह कामयाब रहे. यदि यह गेंद नौ-बॉल ना होती तो रहाणे अपना विकेट गंवा देते क्योंकि गेंद सीधे स्टंप पर लग रही थी.


दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद लौटे रहाणे

दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 151 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए थे. अभी भी टीम इंडिया इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पहली पारी के स्कोर से 318 रन पीछे है. दिन का खेल खत्म होने पर अजिंक्य रहाणे 71 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. आज बल्लेबाजी करते समय रहाणे अपने अंगूठे को भी चोटिल कर बैठे थे.

 

यह भी पढ़ें…

Watch: मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ की तरफ क्यों फेंकी गेंद? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो




Leave a Comment