WTC Final 2023 Former Australian Legend Ricky Ponting Believes Dropping R Ashwin From Playing XI Is Mistake From India | WTC Final: अश्विन को प्लेइंग इलेवन में ना देख रिकी पोंटिंग ने कही बड़ी बात, बोले


Ricky Ponting On Ashwin: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव के रूप में चार पेसर शामिल किए हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा के रूप में सिर्फ एक स्पिनर को चुना है. उन्होंने अश्विन को ड्रॉप कर दिया, जिसे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने बड़ी गलती बताया है. 

रोहित शर्मा ने कंडीशन को देखते हुए 4 तेज़ गेंदबाज़ों को टीम में शामिल करने का फैसला किया. लेकिन पहले दिन का खेल खत्म होने तक तेज़ गेंदबाज़ खासे कारगर नहीं दिखे. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 327 रन बोर्ड पर लगा लिए. इसी बीच रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से बात करते हुए कहा कि अश्विन को प्लेइंग इलेवन में ना शामिल करना भारत की ओर से गलती है. 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा, “जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा ओवल की इस पिच में टर्न आने वाला है. ऑस्ट्रेलिया के पास अपने लाइनअप में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं, जो रवि अश्विन को पसंद होंगे. मुझे लगता है कि ये भारत की ओर से गलती थी.”

क्या रहा मैच में पहले दिन का हाल?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारतीय टीम को चौथे ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने पहला विकेट दिलाया. उन्होंने बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा को बिना खाता को खेले ही आउट कर दिया. इसके बाद 22वें ओवर की चौथी गेंद पर दूसरे ओपनर वॉर्नर 43 रनों की पारी खेल पवेलियन लौटे. वॉर्नर को शार्दुल ठाकुर ने चलता किया.

फिर दूसरे सेशन की पहली गेंद पर मार्नस लाबुशेन 26 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर चलता किया. इसके बाद नंबर चार और पांच पर बल्लेबाज़ी करते हुए स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 251 रनों की साझेदारी कर ली है. पहला दिन खत्म होने तक ट्रेविस हेड 146* और स्टीव स्मिथ 91* रनों के निजी स्कोर पर नाबाद थे. 

ये भी पढ़ें…

World Cup 2023: भारत के इस राज्य में वर्ल्ड कप के मुकाबले नहीं खेलना चाहता है पाकिस्तान? पढ़ें क्या है नया विवाद


Leave a Comment