WTC Final 2023, IND Vs AUS, No Advise For Shubman Gill Said Rohit Sharma


WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. 7 जून से शुरू होने जा रहे इस मुकाबले में फैंस की नज़र शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल हैं. शुभमन गिल के कंधों पर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने का जिम्मा रहेगा. कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से ठीक पहले शुभमन गिल की काबिलियत पर पूरा भरोसा जताया है और उन्हें कोई भी सलाह देने से इंकार किया है.

डब्लूटीसी फाइनल में भारत की ओर से ओपनिंग का जिम्मा कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल संभालेंगे. रोहित शर्मा ने गिल की तारीफ करते हुए कहा, ”शुभमन आत्मविश्वास से भरा हुआ खिलाड़ी है. उसे अपने गेम के बारे में सबकुछ पता है. शुभमन गिल को कोई भी सलाह देने की जरूरत नहीं है. शुभमन गिल को अपने हिसाब से खेलना चाहिए.”

शानदार फॉर्म में है शुभमन गिल

शुभमन गिल के पास इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है. रोहित शर्मा ने आगे कहा, ”शुभमन गिल पहले भी ऐसा हालात में खेल चुके हैं. गिल को क्रीज पर समय बीताना अच्छा लगता है. गिल चुनौती से नहीं डरते हैं. गिल को कठिन से कठिन चुनौती का सामना करना पसंद है. ईमानदारी से बता रहा हूं गिल को किसी भी तरह की सलाह की जरूत नहीं है. शुभमन गिल बहुत ज्यादा आत्मविश्वास के साथ भरा हुआ खिलाड़ी है.”

बता दें कि शुभमन गिल अपने कैरियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं. ना सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में शुभमन गिल ने जबरदस्त फॉर्म दिखाया है. शुभमन गिल इस साल आईपीएल में तीन शतक के साथ 850 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे और उन्हें ऑरेंज कैप का खिताब हासिल हुआ. इस साल गिल ने वनडे में दोहरा शतक लगाने के अलावा टी20 और टेस्ट में भी शतक लगाए हैं.


Leave a Comment