WTC Final 2023 IND Vs AUS Predicted Playing XI Kennington Oval Pitch Report Live Streaming And Match Prediction


WTC Final 2023, IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होगी. दोनों के बीच यह मुकाबला 7 जून, बुधवार से लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार, मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3:00  बजे से होगी. इस मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगी और ओवल की पिच का बर्ताव कैसा होगा, ये सवाल सभी के मन में है. आइए जानते हैं मैच से जुड़ी डिटेल्स. 

पिच रिपोर्ट 

टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल में खेला जाएगा. यहां की विकेट पर अच्छा बाउंस देखने को मिलता है. यहां तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलती है, लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ पिच स्पिन गेंदबाज़ों के लिए कारगर साबित होने लगती है. करीब तीसरे दिन स्पिनर्स हावी होने शुरू हो जाते हैं. वहीं तेज़ गेंदबाज़ों की स्विंग मौसम पर निर्भर करती है. हाल ही में सामने आई पिच की तस्वीर में विकेट ग्रीन दिख रहा था. इस तरह का विकेट पेसर और सीमर को अच्छी मदद दे सकता है.  

मैच प्रिडिक्शन

वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच के प्रिडिक्शन की बात करें, तो इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने ज़्यादा मैच खेले हैं, जबकि भारतयीय टीम ने कंगारू टीम के मुकाबले कम मैच खेले हैं. हालांकि, दोनों ही टीमों का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में किसी एक टीम को विजेता नहीं कहा जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया ने लंदन के ओवल मैदान पर 38 टेस्ट खेले हैं, जिसमें टीम ने 7 में जीत दर्ज की है. 

वहीं इंडिया ने 14 मैचों में 2 जीते हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 106 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 44 जीत के साथ दबदबा कायम रखा है. इसमें इंडिया ने 32 मैचों में जीत अपने नाम की है. इस मैदान पर इंडिया ने आखिरी टेस्ट 2021 में खेला था, जिसमें टीम को जीत मिली थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया को 2019 में खेले गए मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 

लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस फाइनल मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं दूरदर्शन पर मुकाबले का फ्री में लाइव प्रसारण होगा. इसके अलावा मैच को लाइव स्ट्रीम डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ज़रिए किया जाए, जिससे आप इस मैच को मोबाइल पर भी लाइव देख सकते हैं. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

इंडिया- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.

ये भी पढ़ें…

WTC Final: कितनी है प्राइज़ मनी और क्यों लॉर्ड्स में नहीं खेला जा रहा फाइनल? यहां मिलेंगे ऐसे 10 सवालों के जवाब


Leave a Comment