Virat Kohli-Yashasvi Jaiswal Viral Video: रविवार के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती थी. दोनों टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आमने-सामने थी. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. वहीं, सोशल मीडिया पर मैच का एक फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली और राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जयसवाल नजर आ रहे हैं. दरअसल, बैंगलोर-राजस्थान मैच के बाद यशस्वी जयसवाल ने विराट कोहली से टिप्स लिए.
यशस्वी जयसवाल को विराट कोहली की टिप्स!
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल का फोटो शेयर किया है. इस फोटो में विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जयसवाल को टिप्स देते नजर आ रहे हैं. वहीं, यशस्वी जयसवाल गौर से विराट कोहली की बातों को सुन रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली की तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि विराट कोहली मौजूदा वक्त के किंग हैं, लेकिन यशस्वी जयसवाल आगामी दिनों के बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं.
The King 🤝 Prince of Rajasthan
Some lessons on how to handle success, and how to keep the hunger going, we presume! 😇#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #RRvRCB pic.twitter.com/iZKsIUnMjs
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 14, 2023
As special as it gets 😃👌🏻
𝘼𝙣 𝙪𝙣𝙢𝙞𝙨𝙨𝙖𝙗𝙡𝙚 𝙞𝙣𝙩𝙚𝙧𝙖𝙘𝙩𝙞𝙤𝙣 ft. @imVkohli & @ybj_19 👏🏻👏🏻#TATAIPL | #RRvRCB | @RCBTweets | @rajasthanroyals pic.twitter.com/gkdyCB3hXf
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
That’s why I love RCB they know how to give respect to their opponents
Not like others teasing players
— unknown person (@prateek_yadav07) May 14, 2023
Persent future continuous tense
— manoj kumar (@mano_2708) May 14, 2023
King and future king ❤❤
— Mounesh PSPK™ (@Mounesh_White) May 14, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी मैच के बाद एक-दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: RCB के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद संजू सैमसन ने किसे ठहराया जिम्मेदार?, जानिए
IPL 2023: राजस्थान को बैंगलोर के खिलाफ भारी पड़ गई 3 गलतियां, जानिए क्या रहे हार के बड़े कारण